जयपुर. चकवाड़ा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोला. स्कूल से टीचर के तबादले से आक्रोशित छात्रों ने रास्ता रोककर विरोध जताया. इस दौरान रास्ता खुलवाने आई पुलिस के साथ छात्रों की धक्कामुक्की हुई. छात्रों और पुलिस के बीच हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस एक शख्स का गिरेबां पकड़कर उसे ले जाती हुई भी दिख रही है. जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं. वहीं छात्रों ने स्कूल से हटाए शिक्षक को दोबारा लगाने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री को सामूहिक टीसी प्रार्थना पत्र सौंपने की चेतावनी दी है.
सरकारी स्कूलों से शिक्षकों के तबादले का दौर जारी (Teacher transfer in Rajasthan) है. इन्हीं तबादलों से आहत छात्रों की ओर से प्रदर्शन की तस्वीरें प्रदेशभर से सामने आ रही है. प्रतापगढ़ और दौसा जिले के बाद शुक्रवार को जयपुर के चकवाड़ा में भी छात्र सड़कों पर उतरे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने यहां मुख्य मार्ग पर बैठकर रास्ता रोका. यहां जाम की स्थिति बनी. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एक शिक्षक के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया.