जयपुर.स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रहे छात्र भी PIM MAT के लिए आवेदन कर सकेंगे. खास बात ये है कि इस बार अंडर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. एमबीए और एमबीए सर्विसेज मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदक का स्नातक (10+2+3) परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी नॉन क्रीमलेयर और एमबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 5% की छूट देते हुए 45% अंक के साथ पास होना जरूरी होगा.
वहीं, जो विद्यार्थी इस वर्ष स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा दे रहे है, वो भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वर्किंग एक्जीक्यूटिव्स के लिए एमबीए एक्जीक्यूटिव पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदक का स्नातक परीक्षा न्यूनतम 48% अंकों के साथ जबकि एससी, एसटी, ओबीसी नॉन क्रीमलेयर और एमबीसी श्रेणी के आवेदकों के लिए 43% से पास होना जरूरी है. ऐसे आवेदकों के पास न्यूनतम 2 वर्षों का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है.