जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में बीते साल अगस्त में चुनाव होने के बाद भी कई पदाधिकारी समय पर अपने कार्यालय का उद्घाटन नहीं कर सके. यही वजह रही कि छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का दौर 30 अप्रैल तक जारी रहा. रविवार को ही शोध छात्रसंघ अध्यक्ष रामस्वरूप ओला और 5 ईयर लॉ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अभय चौधरी ने अपने कार्यालय का उद्घाटन करवाया. हालांकि, अब डीएसडब्ल्यू प्रो. नरेश मलिक ने सभी छात्र संघ पदाधिकारियों को कार्यालय खाली करने के लिए पत्र लिखा है.
उन्होंने बताया कि एकेडमिक सेशन 30 अप्रैल को खत्म हो गया है. वहीं, अब लेटर दिया गया है कि 10 मई तक सारा सामान, फर्नीचर के साथ चाबी देकर कार्यालय हैंड ओवर करें. इस संबंध में कुलपति को भी अवगत कराया जा रहा है. जल्द कार्यालय टेकओवर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि छात्रसंघ का कोई पदाधिकारी अपना कार्यालय इन 10 दिनों में खाली करने में असमर्थ होता है, तो वाजिब कारण पर कुलपति से स्वीकृति लेने के बाद उन्हें अतिरिक्त समय दिया जा सकेगा.