जयपुर. छात्रसंघ चुनावों को लेकर काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार होने वाले छात्र संघ चुनाव पर पूरे प्रदेश की नजर टिकी हुई है. प्रदेश में चुनाव 27 अगस्त को होंगे और परिणाम 28 अगस्त को आएंगे.छात्रसंघ चुनावो की तारीख नजदीक आते ही डीएसडब्ल्यू की टीम भी हरकत में नजर आई.
छात्र नेताओं के हटाए पोस्टर, DSW टीम एक्शन में आई राजस्थान यूनिवर्सिटी से एक बार फिर छात्र नेताओं के पोस्टर और होर्डिंग हटाए गए. आचार संहिता लगने के साथ ही डीएसडब्ल्यू ने कैम्पस में पोस्टर की सफाई करवाई. इसके साथ ही अब पोस्टर लगाने पर सख्त निर्देश भी दिए है.छात्र नेताओं को हिदायत दी है कि वो अपने पोस्टर पम्पलेट प्रचार प्रसार की जगह पर ही लगाए, नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएसडब्ल्यू की टीम ने पूरे कैम्पस से पोस्टर बैनर हटवा दिए है.
रविवार से लगी अधिसूचना के साथ ही विवि परिसर और इसके आसपास में विडियों रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी. जिससे कोई भी पोस्टर ना लगा सके उनसब हरकतो पर नजर रखी जा सके. वहीं 19 अगस्त को प्रदेश के विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. छात्रनेता भी चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए है, वही कॉलेज और विश्विद्यालयों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. मतदाता सूचियों का प्रकाशन सोमवार को किया जाएगा.
यह भी पढ़े: थार एक्सप्रेस रद्दः सरहद के लोगों की PM मोदी से गुहार...पाक में फंसे रिश्तेदारों को स्वदेश लाने का करें इंतजाम
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद मतदाता सूचियों पर 20 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आपत्तियां ली जाएगी. दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उम्मीदवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक 22 अगस्त को नामंकन पत्र दाखिल करेंगे. उमीदवारों की नामांकन पत्रों की जांच कर उनपर आपत्तियां 22 अगस्त को ही दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक ली जाएंगी.
नामांकन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जाएगा. इसी दिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते है. उम्मीदवारों की अंतिम नामंकन सूची का प्रकाशन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जाएगा.