जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में सुबह 8 बजे शुरू हुए मतदान की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है. बात करें महारानी विश्वविद्यालय की तो यहां पर सुबह 1 घंटे तक चुनाव फीका नजर आ रहा था. लेकिन 10 बजने के साथ ही माहौल भी गरमाने लग गया.
छात्र संघ चुनाव में सरपंच चुनाव जैसा माहौल विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर छात्राओं ने नारेबाजी कर अपने समर्थकों के लिए वोट भी मांगे. वहीं पर्चे भी उड़ाए, लेकिन इसी दौर आकर्षण का केंद्र बनी कुछ गांव की महिलाएं अपने समर्थकों के लिए वोट मांगने के लिए महारानी कॉलेज के बाहर आई.
यह भी पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: आरयू प्रशासन ने की वोटर्स के लिए खास व्यवस्था
इस दौरान महिलाओं ने जमकर पर्चे भी उड़ाए तो अपने समर्थकों के सर्मथन के लिए खूब नारेबाजी भी की. साथ ही पीली लुगड़ी में आई यह महिलाएं नृत्य कर अपने समर्थकों के खिलाफ वोट भी मांगती नजर आईं. महिलाओं ने बताया कि यह है लूनियावास से आई है और यह अपने समर्थक के लिए यहां पर वोट भी मांग रही है. उसके लिए इनके की ओर से हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि हम पहले कभी कॉलेज नहीं आए है. हम पहली बार कॉलेज आए हैं और हमे यंहा का माहौल भी अच्छा लगा है. वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो महारानी कॉलेज में सुबह 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान हुआ है.