राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी

जयपुर महारानी महाविद्यालय की अध्यक्ष पद प्रत्याशी तपस्वी बानो ने हार के बाद महाविद्यालय में हंगामा कर दिया. तपस्वी कॉलेज के मेन गेट पर धरने पर बैठ गई है. दोबारा से काउंटिंग होने की मांग भी कर रही है.

जयपुर महारानी महाविद्यालय समाचार Jaipur Maharani College New

By

Published : Aug 28, 2019, 3:04 PM IST

जयपुर.महारानी महाविद्यालय में चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद हंगामा हो गया. अध्यक्ष पद की प्रत्याशी तपस्वी बानो ने हार के बाद महाविद्यालय में हंगामा कर दिया. इस दौरान उनके पति और पुलिस झड़प भी हो गई. वहीं उनका कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से जातिवाद करके उनको हराया गया है.

रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी

बता दे कि महारानी कॉलेज में मतगणना पूरी हो गई है. जिसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव के लिए नाम भी घोषित कर दिये है. लेकिन कुछ प्रत्याशी इससे नाखुश होकर धरने पर बैठ गए हैं. महारानी महाविद्यालय के मेन गेट पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी तपस्वी बनो ने प्रशासन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कॉलेज में हंगामा भी किया. इस दौरान तपस्वी काउंटिंग होने के बाद रोती हुई कॉलेज के बाहर निकल रही थी.

पढ़ेंः प्रदेश के 52 लाख 18 हजार किसानों के आवेदन पीएम पोर्टल पर हुए अब तक अपलोड

इस दौरान उन्हें कॉलेज के मेन गेट पर उनके पति मिले जिसके बाद वो उन्हें खींचते हुए कॉलेज के अंदर लाए. जब पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके बीच में झड़प भी हो गई. तपस्वी जमीन पर गिर गई ऐसे में तपस्वी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन की ओर से धोखाधड़ी की गई है. उन्होने आरोप लगाया कि सही ढंग से काउंटिंग भी नहीं की है. वही उनका कहना है कि कॉलेज की प्रिंसिपल की ओर से जातिवाद किया गया है. जिसकी वजह से छात्रों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. तपस्वी कॉलेज के मेन गेट पर धरने पर बैठ गई है. दोबारा से काउंटिंग होने की मांग भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details