विराटनगर (कोटपूतली). उपखंड पावटा के जवाहर नवोदय स्कूल के क्लासरूम में छात्र सचिन की मौत के मामले में परिजनों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. करीब 50 घंटे से चल रहा धरना सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया है. धरना समाप्त होने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.
प्रशासन और परिजनों के बीच पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपए की प्रतिकर राशि मुआवजे के तौर पर दिलाने, मृतक के पिता को नवोदय स्कूल में संविदा पर नौकरी देने, शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने, 1 लाख की राशि नवोदय स्कूल प्रशासन की ओर से देने व आरोपित शिक्षकों को डिटेन कर पूछताछ करने के लिखित आश्वासन पर सहमति बनी. जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व जवाहर नवोदय स्कूल के क्लासरूम में छात्र सचिन ने आत्महत्या कर ली थी.