राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Student Union Election : छात्र नेताओं का शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी, सीएम से अपील- जल्द जारी करें चुनाव की अधिसूचना - Rajasthan Hindi news

छात्र संघ चुनावों का ऐलान अब तक नहीं होने पर छात्र नेताओं में असमंजस की स्थिति है. इस बीच मंगलवार को विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जैफ की ओर से तिरंगा रैली निकाली गई. उन्होंने सीएम से जल्द चुनाव की अधिसूचना जारी करने की अपील की.

Student Union Election
जयपुर में तिरंगा रैली

By

Published : Aug 8, 2023, 8:27 PM IST

छात्र नेताओं का शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी

जयपुर.प्रदेश की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनावों की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में छात्रों और छात्र नेताओं में असमंजस की स्थिति बढ़ती जा रही है. हालांकि छात्र नेता अपने स्तर पर तैयारी में जरूर जुटे हुए हैं और शक्ति प्रदर्शन कर छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस क्रम में मंगलवार को एक छात्र नेता ने जेएलएन रोड पर तिरंगा रैली निकाली.

राजस्थान में बीते 10 सालों का पैटर्न देखा जाए तो छात्र संघ चुनावों की अधिसूचना जुलाई के आखिर तक जारी हो जाती है और अगस्त महीने में चुनाव हो जाते हैं, लेकिन इस बार 8 अगस्त तक भी अधिसूचना जारी नहीं होने से छात्र संघ चुनाव पर आशंका बनी हुई है. उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव की मानें तो चुनाव पर अंतिम फैसला खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने एक स्वर में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की अपील की है.

पढे़ं. नए विद्यार्थियों के बीच चेहरा चमकाने और टिकट की दावेदारी के लिए पोस्टर लगाना पड़ा भारी, NSUI के छात्र नेता पर मुकदमा दर्ज

छात्र नेताओं की अपील :छात्र नेता हरफूल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद छात्र राजनीति से निकलकर सीएम पद तक पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें सकारात्मक सोच रखते हुए जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए. वहीं, एनएसयूआई के छात्र नेता महेश चौधरी ने सवाल उठाया है कि आखिर कौन से कारण हैं, जिनकी वजह से अब तक छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई. सीएम आम छात्रों की भावनाओं को समझ कर छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी करें.

युवाओं को संदेश देने के लिए निकाली रैली : विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष हिमांशु जैफ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में अब महज 1 सप्ताह का समय बचा है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाने की कोई तैयारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि युवाओं में भी देश के प्रति एक माहौल होना चाहिए, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा. इसी को मद्देनजर रखते हुए युवाओं के बीच एक संदेश देने के लिए ये रैली निकाली गई है. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से चुनावों की तारीखों का ऐलान करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details