जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स के एग्जाम पेपर में 70 फीसदी प्रश्न आउट ऑफ कोर्स आ गया था. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन दोबारा पेपर करवाने की बात कह रहा है.
आरयू में बीकॉम ऑनर्स का एग्जाम पेपर दोबारा होने से नाराज छात्र संगठनों का प्रदर्शन बता दें कि एग्जाम दोबारा ना करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. साथ ही परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफे की मांग की. छात्र संगठनों ने एग्जाम दोबारा नहीं करवाने की मांग करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन दिया.
15 अप्रैल को हुए बीकॉम ऑनर्स के ट्रेड यूनियंस एन्ड इंडस्ट्रियल रिलेशन्स के पेपर में 250 परीक्षाथियों ने परीक्षा दी थी. इसमें से 70 प्रतिशत पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया. वहीं शिकायत समिति ने खुद माना कि पेपर आउट ऑफ कोर्स था. इसके बाद कमेटी ने दोबारा पेपर करवाने की तिथि तय की. अब दोबारा पेपर 25 मई को लिया जाएगा. लेकिन इसका छात्र संगठन विरोध करने लगे हैं.
एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा और एनएसयूआई के छात्र नेता रमेश भाटी ने शिकायत समिति पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को हुए बीकॉम के पेपर को कमेटी ने डेढ़ महीने बाद आउट ऑफ सिलेबस करार दिया. अब परीक्षार्थी परीक्षा दोबारा क्यों एग्जाम दें. अगर परीक्षा दोबारा हुई तो परीक्षाथियों का समय बर्बाद होगा. संगठनों ने बताया कि जिन प्रोफेसरों ने पेपर बनाया है. उनको प्रशासन डिबार कर चुका है.
परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि 70 प्रतिशत प्रश्न एग्जाम पेपर में आउट ऑफ कोर्स आए थे. ऐसे में छात्रों का नुकसान न हो. इसलिए शिकायत समिति ने निर्णय लिया है पेपर दोबारा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कमेटी का जो निर्णय है, वह मान्य होगा. वहीं गलत पेपर बनाने वाले प्रोफेसर पर कार्रवाई की जाएगी.