राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Student suicide case: दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - दसवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली

कोटपूतली-बहरोड़ के पावटा उपखंड में एक दसवीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.

Student committed suicide in Jaipur
Student suicide case: दसवीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 6:52 PM IST

जयपुर.कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा उपखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय के दसवीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र के अभिभावक में मौके पर पहुंचे. सूचना पर पहुंची FSL टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं. मृतक छात्र के परिजन ने स्कूल के शिक्षकों पर सचिन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र सचिन दसवीं कक्षा का विद्यार्थी था. वह विद्यालय के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई करता था.

पढ़ें:कोचिंग छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज, परिजनों ने लगाया यह आरोप

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 1 बजे तक सचिन अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था. रात करीब 2 बजे वह पानी पीने के लिए कमरे से बाहर गया था. सुबह उसका शव क्लास रूम में मिला. सुबह जब महिला सफाईकर्मी विद्यालय में जैसे ही कमरे में सफाई करने आई, तो उसने सचिन का शव देखा. सफाईकर्मी ने तुरंत विद्यालय प्रशासन को सूचना दी.

पढ़ें:Coaching Student Dies By Suicide : कोचिंग टेस्ट नहीं देने पर पिता आए थे मिलने, वापस लौटते ही बच्चे ने किया सुसाइड

विद्यालय प्रशासन ने घटना की सूचना प्रागपुरा थाना पुलिस एवं छात्र के परिजनों को दी. मृतक छात्र मनोहरपुर क्षेत्र के गांव हनुतपुरा का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी हुई है. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश, वृत्त अधिकारी विराटनगर कार्यवाहक बृजेश कुमार सहित अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details