लोहावट (जोधपुर). प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार से लागू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन लोहावट में प्रशासन मुस्तैद नजर आया. उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन के अधिकारी बाजार में घूमकर आमजन से सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की समझाइश की.
इस दौरान बिना वजह बाजार में घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए पुलिस से उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सुबह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बाजार में घूमने लगे और आवश्यक सेवाओं को छोड़ बाकी बाजार को पूर्णतया बंद रखने के निर्देश दिए. इस दौरान प्रशासन की ओर से बार-बार आमजन से सरकारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई.
पढ़ें:जोधपुर में 1695 कोरोना के नए संक्रमित, 8 की मौत, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एपीओ
साथ ही लोहावट कस्बे के व्यपारियों के साथ उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने बैठक की. लोहावट पुलिस थाने में आयोजित बैठक में लोहावट व्यपार मंडल के अध्यक्ष इंद्रप्रकाश राठी ने नेतृत्व में कस्बे के सभी दुकानदारों ने लोहावट क्षेत्र को इस महामारी बचाने के लिए शाम 5 बजे की जगह 2 तक ही अपने प्रतिष्ठान खुले रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया. साथ ही प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया.
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने 45 वर्ष से अधिक सभी व्यपारियों से वैक्सीन लगवाने और क्षेत्र के सभी सुपर स्प्रेडर की कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए. वहीं, बैठक में लोहावट नायाब तहसीलदार बनवारी लाल चौधरी सहित पुलिस और व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.