जयपुर.राजधानी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में बेजुबान जानवर के साथ दरिंदगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग की सरिए से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बाइक के पीछे बांधकर घसीटता हुआ ले गया और कचरे के ढेर में फेंक दिया. यह घटना करीब 21 दिन पुरानी बताई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को करणी विहार थाने में आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ है.
पालतू डॉग के साथ खेलना नहीं था पसंद : करणी विहार थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि वैशाली नगर इलाके की राजविहार कॉलोनी निवासी देव शर्मा ने इस घटना को लेकर थाने में शनिवार को मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि 1 मई को उसकी कॉलोनी में रहने वाले प्रकाश ब्रजवासी का पालतू कुत्ता एक स्ट्रीट डॉग के साथ खेल रहा था. जब प्रकाश ने यह देखा तो वह गुस्सा हो गया. अपने पालतू डॉग को घर छोड़कर वह लोहे का सरिया लाया और उससे स्ट्रीट डॉग को पीटने लगा. इसके कारण उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, युवक ने डॉग के शव को रस्सी से बाइक के पीछे बांधा और घसीटता हुआ ले जाकर कचरे के ढेर में फेंक दिया