चौमूं (जयपुर).राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में मंगलवार देर रात आईपीएल मैच पर लग रहे सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस दल पर बदामाशों ने पथराव कर दिया. इस दौरान 9 पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं. साथ ही पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी की सूचना मिली. इसपर पुलिस जाप्ते ने रींगस रोड पर अमूल्य स्थित एक मकान पर दबिश दी. जहां पर मकान में पुलिस के घुसते ही घर में बैठे आरोपियों और महिलाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. देखते ही देखते पत्थरों की बारिश शुरू हो गई. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अपना बचाव करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर सख्ती बरती. बावजूद इसके, पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.