जयपुर.राजधानी जयपुर में एक शातिर युवक ने फिल्मी स्टाइल में अपने पिता की गला घोटकर हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का रूप देने के लिए सबूत मिटाने का भी प्रयास किया. पुलिस की जांच में उसकी कारगुजारी सामने आ गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि उसने पिता की संपत्ति हड़पने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
बेटे को किया गिरफ्तारः जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मालवीय नगर थाना इलाके की कुंडा कच्ची बस्ती निवासी राजू शर्मा की हत्या के आरोप में उसके सौतेले बेटे ऋषभ शर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को पुलिस कंट्रोल रूम से मालवीय नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि राजू शर्मा नाम के व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली है. इस पर थानाधिकारी पूनम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के बेटे ऋषभ और पुत्रवधु को कॉल कर बुलाया और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए.
पढ़ेंः किशोर ने कहा- 'बेकार की Reels बनाता है...' गुस्से में आरोपी ने 15 बार चाकू से गोदकर कर दी हत्या
आरोपी के भाई और मां की भी हुई थी संदिग्ध मौतः मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी के अनुसार, घटनास्थल के मुआयने के दौरान उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि ऋषभ उर्फ सोनू शर्मा राजू का सौतेला बेटा है. साल 2021 में उसके छोटे भाई ने भी इसी तरह खुदकुशी की थी, जबकि साल 2022 में उसकी मां की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. इस पर पुलिस का शक गहरा गया. तकनीकी अनुसंधान, एफएसएल जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः धौलपुर में हनुमान जी मंदिर के पुजारी मोहनदास पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
इस तरह दिया वारदात को अंजामःपुलिस की पड़ताल और आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने फिल्मी स्टाइल में सोची समझी साजिश के तहत घर आकर पिता का रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उसने घटना को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव को रस्सी से लटका दिया. कमरे की कुंदी भीतर से बंद करने के बाद ऊपर लगे टीनशैड से बाहर निकल गया. वारदात के दौरान उसने अपने मोबाइल की लोकेशन भी अपने घर बक्सवाला में ही दिखाई. इसके बाद वह सांगानेर सदर थाने गया और पिता के खुदकुशी की धमकी देने की जानकारी देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया.