जयपुर.आज हम आपको एक ऐसे कलियुगी भाई की काली करतूत से अवगत कराएंगे, जो अपनी ही बहन से अवैध संबंध बनाने को उस पर दबाव डालता (brother molested sister) था. लेकिन जब बहन इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. कई बार तो गला दबाकर हत्या करने की भी कोशिश की, लेकिन गनीमत रही कि पीड़िता किसी तरह से आरोपी की चुंगल से बच निकली. जिसके बाद थाने पहुंची पीड़िता ने अपने सौतेले भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
दरअसल, यह वाकया राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना (Murlipura police station of Jaipur) इलाके से सामने आई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके सौतेले भाई ने उससे छेड़खानी के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. जिसका उसने विरोध किया, लेकिन विरोध करने की सूरत में आरोपी ने उसका गला दबा दिया. साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने रविवार को सौतेले भाई के खिलाफ मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह ने बताया कि मुरलीपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवती ने अपने सौतेले भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार 13 अक्टूबर को रात 10 बजे वह अपने कमरे में सो रही थी, तभी उसका सौतेला भाई उसके कमरे में आ घुसा और उससे छेड़छाड़ करने लगा. हालांकि, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा.
इसे भी पढ़ें - दरिंदगी पर त्वरित न्याय की नजीर : दुष्कर्मी को वारदात के बाद गिरफ्तार कर 6 घंटे के अंदर पेश किया चालान..कोर्ट ने 5 दिन की सुनवाई कर सुनाया आजीवन कारावास
इधर, युवती के शोर मचाने पर उसकी मां और बहन दौड़कर कमरे में पहुंची. जिसके बाद उन लोगों ने किसी तरह से युवती को आरोपी के चंगुली से बचाया. वहीं, पीड़िता ने सौतेले भाई के खिलाफ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.