राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अपराधों को नौकरी के साथ जोड़ने की कांग्रेस की परिपाटी उचित नहीं: गुलाबचंद कटारिया - नेता प्रतिपक्ष कटारिया

मानवाधिकार आयोग की टिप्पणी के बाद अब नेता प्रतिपक्ष ने भी सरकार पर कटाक्ष किया है. थानागाजी और टोंक प्रकरण में पीड़ितों को नौकरी देने के मामले में कटारिया ने कहा कि, अपराधों को नौकरी के साथ जोड़ने की कांग्रेस की परिपाटी उचित नहीं है. कटारिया ने जाहिर की चिंता,या तो बने कानून वरना हर घटना को लेकर खड़े होंगे आंदोलन

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : Jun 9, 2019, 5:45 PM IST

जयपुर.थानागाजी में दुष्कर्म पीड़िता और टोंक जिले में पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत के मामलों में सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर राज्य मानवाधिकार आयोग के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

गुलाबचंद कटारिया के अनुसार प्रदेश सरकार ने अपराधों को नौकरी के साथ जोड़ने की नई परिपाटी शुरू की है. यदि वह केवल दबाव के कारण शुरू हुई है तो यह उचित नहीं है. कटारिया के अनुसार या तो सरकार इस संबंध में कोई एक नीति बना दें. जिसमें दुष्कर्म पीड़िता को किसी ना किसी सरकारी नौकरी से जोड़ने का नियम हो ताकि इस प्रकार के प्रकरणों में सभी पीड़ितों को उसका समान रूप से लाभ मिल सकें, लेकिन यदि कोई आंदोलन कर रहा है और उसको दबाने के लिए सरकार द्वारा नौकरी दी जाती है तो वह सही नहीं हैं.

'अपराधों को नौकरी के साथ जोड़ने की कांग्रेस की परिपाटी उचित नहीं'

कटारिया के अनुसार हर अपराध के बाद होने वाले आंदोलन पर नौकरी की घोषणा से इस प्रकार के मामलों में आंदोलन की घटनाएं बढ़ेगी. इसलिए सरकार को इस मामले में एक स्पष्ट नीति बनाना चाहिए. आपको बता दें कि इससे पहले राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी इन दोनों ही प्रकरणों में मुख्य सचिव से जानकारी मांगी थी कि सरकार आखिर किस नियम के तहत यह नौकरी पीड़ितों को दे रही है. यदि कोई नियम या नीति है तो उससे आयोग को अवगत कराएं. अब अपने बयान से गुलाब चंद कटारिया ने भी आयोग के उठाए सवाल का समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details