जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई जिलों में बारिश दर्ज की हई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को नौतपा से पहले ही थोड़ी राहत मिली है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. वहीं आज यानी गुरुवार को प्रदेश के करीब 23 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना है. 23 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, झालावार, झुंझुनू, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 42.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 39.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 38.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41.7 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 40 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 40.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 42.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 38.3 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 36.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
पढ़ें नौतपा 2023 : सूर्य की तपिश तय करेगी कितनी होगी बारिश, बोले ज्योतिषाचार्य-इस बार अच्छा रहेगा मानसून