राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम - चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

जयपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश भर से आए बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी, jaipur latest news
जयपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम

By

Published : Jan 12, 2020, 6:41 PM IST

जयपुर.स्वामी विवेकानंद जयंती को देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर रविवार को राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने शिरकत की. यहां प्रदेशभर से आए स्कूल और कॉलेजों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

जयपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम

यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजधानी जयपुर के रविंद्र मंच के ओपन थिएटर में आयोजित किया गया. यहां राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रदेशभर से आए स्कूल और कॉलेजों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए.

इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श थे. उन्होंने कहा कि युवा कभी भी उम्मीद ना छोड़े और सकारात्मक सोच रखें. रघु शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की तरह अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.

पढ़ें- PM मोदी पर लिखी खास किताब, वजन और हाइट भी मोदी के बराबर

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 33 फीसदी आबादी युवाओं की है. ऐसे में युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश और प्रदेश की उन्नति होगी, साथ ही गहलोत सरकार की ओर से चलाए जा रहे निरोगी राजस्थान का सपना भी पूरा हो सकेगा. कार्यक्रम के दौरान एड्स के प्रति अवेयरनेस को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details