जयपुर.नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 के 1289 पदों पर भर्ती में पिछले कई सालों से संविदा पर काम कर रहे प्रार्थी अभ्यर्थियों को बोनस अंक के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं करने के मामले में राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अंडरटेकिंग दी है कि वह 15 दिसंबर, 2022 से पहले उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर देंगे.
राज्य सरकार की अंडरटेकिंग के बाद अदालत ने इस संबंध में दायर याचिका को निस्तारित कर दिया. जस्टिस महेन्द्र गोयल ने यह निर्देश विनोद कुमार व अन्य की याचिका पर दिया. सुनवाई के दौरान उप लोक अभियोजक ने कहा कि वे 15 दिसंबर से पहले प्रार्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर (Experience certificate in Nursing officer bharti) देंगे. पिछली सुनवाई पर अदालत ने सरकारी अधिवक्ता को कहा था कि वे अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त कर बताएं.