जयपुर. रैपिड टेस्टिंग किट से जांच को लेकर अब राज्य सरकार और आईसीएमआर के बीच ठन गई है. दरअसल 3 दिन पहले राज्य सरकार ने रैपिड टेस्टिंग किट की जांच को लेकर आईसीएमआर को पत्र लिखा था और कहा था कि कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए रैपिड टेस्टिंग किट ठीक नहीं है और पॉजिटिव मरीजों की जांच भी इससे नेगेटिव आ रही है
जिसके बाद आईसीएमआर ने राज्य सरकार को पत्र का जवाब दिया है. आईसीएमआर की ओर से पत्र के जवाब में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आईसीएमआर की ओर से लिखे गए पत्र में गोलमाल भाषा में जवाब दिया गया है और कहा गया है कि रैपिड टेस्टिंग किट से जांच जारी रखी जाए. ये मरीजों की एंटीबॉडी टेस्ट के लिए भेजा गया किट है.
वहीं शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी आयोजित की जहां राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने रैपिड टेस्टिंग किट के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया. जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रयोगशाला में सभी टेस्टिंग किट का परीक्षण किया जाएगा. इसके बाद ही राज्यों को किट के इस्तेमाल को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी.