जयपुर. आईएएस की कमी से जूझ रहे राजस्थान को 10 नए आईएएस मिल गए हैं. हालांकि यह आईएएस आरएएस से प्रमोट होकर बने हैं , कार्मिक विभाग ने आज इन सभी 10 आरएसएस से आईएएस बने अधिकारियों के नोटिफिकेशन जारी किए. कार्मिक विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चित्रा गुप्ता , अतर सिंह नेहरा , आराधना सक्सेना, घनेन्द्र भान पचतुर्वेदी , करण सिंह , परमेश्वर लाल , महावीर वर्मा, विश्राम मीणा , ओपी बुनकर , के एल स्वामी आरएएस से आईएएस में प्रमोट हुए हैं.
प्रदेश के 10 RAS अधिकारियों का प्रमोशन...बनेंगे IAS - 10 आरएएस का हुआ आईएएस में प्रमोशन
जयपुर में आईएएस की कमी से जूझ रहे राजस्थान को 10 नए आईएएस मिल गए हैं. हालांकि यह आईएएस आरएएस से प्रमोट होकर बने हैं , कार्मिक विभाग ने आज इन सभी 10 आरएसएस से आईएएस बने अधिकारियों के नोटिफिकेशन जारी किए.
State got ten IAS, प्रदेश को मिले दस आईएएस
हालांकि इन सभी की नियुक्ति को कोर्ट के फैसले के अधीन रखा गया है । दरअसल पिछले दिनों मुख्यसचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई थी जिसमे इन मानों का चयन किया गया था , प्रदेश को दस आईएएस मिलने से आईएएस की कमी से जूझ रही सरकार को थोड़ी राहत मिलेगी.