जयपुर. प्रदेश में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना को लेकर कवायद तेज हो गई है. गुरुवार को राजधानी जयपुर के राजस्थान पुलिस अकादमी सभागार में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हुए. प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एडीजी के नरसिम्हा राव ने की. स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के बारे में एडीजी के नरसिम्हा राव ने कहा कि यह कार्यक्रम राजस्थान पुलिस और शिक्षा विभाग का संयुक्त कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के तहत चयनित एक हजार स्कूलों के विद्यार्थियों को पुलिस संबंधित इंडोर और आउटडोर प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. वहीं केरल पुलिस से आए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अध्यापकों ने भी स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी रानू शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम समाज में पुलिस की अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम, आंतरिक सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में भूमिका, पुलिस की कार्यप्रणाली, सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता, पुलिस के सामाजिक उत्तरदायित्व और नागरिकों का समाज और पुलिस के प्रति उत्तरदायित्व के संबंध में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण पर आधारित कार्यक्रम है.