राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने में केवल 5 दिन बाकी...लेकिन अब तक नहीं पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक - Sachin Pilot

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने में केवल 5 दिन का समय शेष है, लेकिन स्टार प्रचारक अब तक नहीं पहुंचे हैं. राजस्थान में गहलोत पायलट के कंधों पर चुनाव प्रचार का जिम्मा है. हांलाकि 23 अप्रैल को राहुल गांधी की जनसभा बांसवाड़ा लोकसभा सीट के बेणेश्वर धाम में होने जा रही है तो वहीं 25 अप्रैल को राहुल गांधी अजमेर लोकसभा सीट पर रोड शो करेंगे.

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने में 5 दिन बाकी

By

Published : Apr 22, 2019, 1:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा का पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल को होने जा रहा है. इसके लिए अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने प्रचार में पहले चरण की सीटों के लिए अपनी पूरी जान लगा दी है, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के सामने एक बड़ी दुविधा आ खड़ी हुई है और वह है कि 27 अप्रैल को शाम 5:00 बजे पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में आज से केवल 5 दिन ही प्रचार के लिए कांग्रेस के पास बचे हैं. लेकिन हालात यह है कि इतने कम समय होने के बावजूद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के दौरे अब तक तय नहीं हो सके हैं.

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने में 5 दिन बाकी

यह हाल तो तब है जबकि प्रदेश की सभी 25 सीटों के प्रत्याशियों की ओर से कई बार प्रदेश कांग्रेस से स्टार प्रचारकों की डिमांड कर दी गई है, लेकिन स्टार प्रचारक अब तक राजस्थान नहीं पहुंचे हैं. राजस्थान के प्रत्याशियों को राहत केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ही पहुंचा रहे हैं जो रोजाना करीब आधा दर्जन जनसभाएं कर रहे हैं. केंद्र से आने वाले स्टार प्रचारकों का अब तक राजस्थान को समय नहीं देना राजस्थान कांग्रेस के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ऐसे में अब राजस्थान कांग्रेस के नेता यह भी कहने लगे हैं कि जिन नेताओं की डिमांड कर रहे हैं वह खुद भी चुनावी मैदान में है, और इसके साथ ही दूसरे राज्यों में भी उनके पास जिम्मेदारी है.

प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी किए गए 40 स्टार प्रचारकों में बड़े स्टार प्रचारक ऐसे हैं, जो खुद भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अपने चुनाव में व्यस्तता के चलते वह राजस्थान में प्रचार के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन इस बीच राजस्थान कांग्रेस में यह भी चर्चा है कि जो स्टार प्रचारक चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. वह प्रदेश को समय क्यों नहीं दे रहे हैं. साथ ही जो स्टार प्रचारक चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उनमें से कई स्टार प्रचारक तो ऐसे हैं जिनकी प्रदेश से सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है. इनमें प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्दू, गुलाब नबी आजाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कमलनाथ और अहमद पटेल के नाम शामिल है. कांग्रेस के गलियारों में चर्चा यह भी है स्टार प्रचारकों में से एक दर्जन नेता तो राजस्थान से ही हैं. लेकिन गहलोत, पांडे और रघु शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है, और वह केवल अपनी सीटों तक व्यस्त हो कर रह गए हैं. प्रदेश के स्टार प्रचारकों में मोहन प्रकाश, गिरजा व्यास, धीरज गुर्जर, हरीश चौधरी, अश्क अली टाक और बीडी कल्ला जैसे प्रमुख नाम भी हैं. जो इक्का-दुक्का किसी सभा में या फिर अपनी लोकसभा सीट तक ही सीमित होकर रह गए हैं. वहीं बात करें उन स्टार प्रचारकों की जो खुद चुनाव मैदान में है तो उन में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर, सोनिया गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, जितेंद्र सिंह राठौड़ स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं.

बाकी स्टार प्रचारकों का राजस्थान में आना हो या नहीं हो लेकिन एक बात तो साफ है कि राहुल गांधी कल से राजस्थान के प्रचार की बागडोर अपने हाथ में लेने जा रहे हैं. इसके तहत 23 अप्रैल को राहुल गांधी की जनसभा बांसवाड़ा लोकसभा सीट के बेणेश्वर धाम में होने जा रही है. तो वहीं 25 अप्रैल को राहुल गांधी अजमेर लोकसभा सीट पर रोड़ शो करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details