राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मरुधरा के रण में आज दिग्गजों का जमावड़ा, अमित शाह का अजमेर में रोड शो तो प्रियंका भरेंगी मेवाड़ में हुंकार - Rajasthan Hindi news

मरुधरा के चुनावी समर में प्रचार के लिए शुक्रवार का दिन अहम है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत भाजपा के कई दिग्गज चुनावी समर में प्रचार में उतरेंगे. दूसरी ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मेवाड़ और वागड़ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगीं. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज पूर्वी राजस्थान में चुनावी दौरे पर रहेंगीं.

star campaigners from all parties
star campaigners from all parties

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 17, 2023, 11:25 AM IST

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समर चरम पर है. इस चुनावी रण में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के दिग्गज नेता दूसरे दिन भी राजस्थान में चुनावी शतंरज की बिसात बिछाएंगे. साथ ही अन्य पार्टी के बड़े चेहरे भी प्रदेश में चुनावी प्रचार में दमखम दिखाएंगे. शुक्रवार को जहां भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के सीएम हेमंत बिस्वा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखवात सहित भाजपा के तमाम नेता चुनावी सभाएं करेंगे, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मेवाड़ और वागड़ में हुंकार भरतीं नजर आएंगीं. बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज पूर्वी राजस्थान के चुनावी दौरे पर हैं.

हर दिन हो रही तीन से चार सभाएं : राजस्थान में बीजेपी चुनावी रण में दमखम लगा रही है. यही कारण है कि बीजेपी ने पीएम मोदी सहित अपने तमाम स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. स्टार प्रचारकों की अलग-अलग क्षेत्रों में तीन से चार चुनावी सभाएं करवाई जा रही है. पीएम मोदी सहित अन्य नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में सभाएं कर रहे हैं, ताकि प्रदेश की सभी 199 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. इन सभाओं के जरिए भाजपा के स्टार प्रचारक मौजूदा कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, अपराध, बेरोजगारी, पेपर लीक, किसान कर्जमाफी जैसे तमाम मुद्दों पर भाजपा के नेता कांग्रेस और गहलोत सरकार पर हमलावर हो रहे हैं.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : वसुंधरा राजे बोलीं - झूठ बोलकर सत्ता में आए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया

शाह की आज तीन सभाएं और रोड शो : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज शुक्रवार को अजमेर में बीस किलोमीटर लंबा रोड शो का कार्यक्रम है. शाह सुबह साढ़े दस बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. किशनगढ़ से हेलीकॉप्टर से वो रवाना होकर हिंडौली पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 11:30 बजे हिंडौली, दोपहर 1:30 बजे विजय नगर और दाेपहर 3 बजे नसीराबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे अमित शाह अजमेर में रोड शो करेंगे. इस बीच अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण विधानसभाओं को कवर करते हुए 20 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला जाएगा.

पुष्कर सिंह धामी की सभा : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज प्रदेश के दौरे पर हैं. धामी जयपुर जिले की विराटनगर विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सांगानेर पर्वतीय समाज के सामाजिक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड प्रवासियों के साथ भी उनका संवाद कार्यक्रम रहेगा.

पढ़ें :यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- इतिहास पढ़ने के लिए नहीं, अनुकरण करने के लिए होता है

मीडिया से रूबरू होंगे गडकरी : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होंगे. गडकरी की शुक्रवार सुबह 11 बजे बीजेपी मीडिया सेंटर में पीसी होगी. प्रेसवार्ता के बाद गडकरी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शाम 4 बजे टोडाभीम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5:30 बजे टोडाभीम से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचेंगे.

हेमंत बिस्वा सरमा की तीन सभाएं : असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा दो दिवसीय प्रवास पर कल शनिवार को राजस्थान आ रहे हैं. बिस्वा प्लेन से दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट आएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से सीकर के लिए जाएंगे. वे दोपहर एक बजे दांतारामगढ़ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 2:40 बजे खंडेला और शाम 4:30 बजे चौमूं में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. असम के सीएम बिस्वा का जयपुर में ही रात्रि विश्राम प्रस्तावित है.

पढ़ें :केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में फैलाया कीचड़, अब उसमें खिलने जा रहा है कमल

राजे उदयपुर-सिरोही दौरे पर : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर-सिरोही दौरे पर रहेंगी. राजे सुबह 10 बजे बांसवाड़ा से रवाना होकर हेलीकॉप्टर से गोगूंदा पहुंचेंगी. दोपहर एक बजे गोगूंदा और डेढ़ बजे जावल सिरोही में जनसभा करेंगी. इसी तरह दोपहर 3:15 बजे रेवदर और 4:45 बजे स्वरूपगंज में उनकी जनसभा होगी. इसके बाद वसुंधरा राजे स्वरूपगंज में ही रात्रि विश्राम करेंगी.

सीपी जोशी की चार सीटों पर चुनावी सभाएं और रोड शो : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी दौरा करेंगे. जोशी सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेंगे. दोपहर 12:15 बजे वल्लभ नगर के वाना में आमसभा, एक बजे कपासन के भोपाल सागर में रोड शो और आम सभा, 3:30 बजे मावली के फतेह नगर और शाम 6:30 बजे नाथद्वारा के खमनेर में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद रात आठ बजे उदयपुर एयरपोर्ट से जयपुर रवाना होंगे.

पढ़ें :दौसा में गरजे जेपी नड्डा, बोले- सरकार बनते ही भ्रष्टाचार को खत्म करना पहली प्राथमिकता

नड्डा का दौरा कैंसिल : बीजेपी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष आज चुनावी दौरे पर आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा कैंसिल हो गया है. जेपी नड्डा आज ओसियां, पीपाड़ और जैसलमेर में आमसभाएं करने वाले थे, लेकिन गुरुवार देर रात उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

मायावती का ये है कार्यक्रम : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज प्रदेश के दौरे पर हैं. वे भरतपुर और धौलपुर में जनसभाएं करेंगी. सुबह 10:30 बजे धौलपुर से बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वे वोट की अपील करती नजर आएंगी. इस दौरान सैपऊ तिराहे पर उनकी जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जबकि दोपहर 12 बजे उनका नदबई जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

पढ़ें :कांग्रेस से निष्कासन के बाद खिलाड़ी लाल बैरवा बोले- अब भी उनके दिल में बसी कांग्रेस

प्रियंका गांधी मेवाड़-वागड़ में : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मेवाड़ और वागड़ में जनसभाएं संबोधित करेंगी. प्रियंका डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी, इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके साथ होंगे. यहां कॉलेज मैदान में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद वो चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी और दोपहर 2:30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. साथ ही प्रियंका का नाथद्वारा में भी कार्यक्रम हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत उदयपुर में :सीएमअशोक गहलोत दोपहर 3:45 बजे सुखाडिया सर्कल उदयपुर से कांग्रेस गारंटी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे, जो करीब 1 किलोमीटर लंबी पदयात्रा होगी. वहां से स्टर्नलियोन अपार्टमेंट, पंचवटी चौराहा, भारतीय लोक कला मंडल मंच, सहेली मार्ग तिराहा होते हुए महाराणा भूपाल सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के लिए उदयपुर में प्रचार करेंगे.

राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी आएंगे उदयपुर : सांसद व राज्यसभा के उपनेता प्रमोद तिवारी शुक्रवार शाम को 7:20 उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. वे उदयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वे रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे. वे शनिवार को सुबह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सांय 7:10 बजे वे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details