जयपुर.राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के तेज झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. लोग घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के तेज झटकों से राजधानी जयपुर में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी हड़कंप मच गया. अचानक आए भूकंप के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद जवानों में भगदड़ मच गई. कई जवान बेरिक कूदकर भागे. भगदड़ के दौरान कई जवान घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 15 जवान चोटिल हो गए.
सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जवानों का उपचार करवाया गया. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया. शुक्रवार सुबह जयपुर और आसपास के क्षेत्र में 3 बैक टू बैक भूकंप के झटके दर्ज किए गए. पहला भूकंप का झटका सुबह 4ः09 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का दर्ज किया गया. वहीं दूसरा भूकंप का झटका 4ः22 बजे 3.1 तीव्रता और तीसरा सुबह 4ः25 बजे 3.4 रिक्टर स्केल पर भूकंप दर्ज किए गए हैं. भूकंप के झटके आने पर लोग अचानक नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.