जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भर्ती परीक्षा निरस्त करते हुए दोबारा कराने का फैसला लिया है. 3531 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा को अब 3 मार्च 2024 को कराया जाएगा. परीक्षा के प्रश्न पत्र में से ज्यादातर प्रश्न परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने की जांच एसओजी की ओर से की गई थी. इस जांच को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की ओर से इस परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं.
परीक्षा से पहले वायरल हो गए थे प्रश्नःकर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि बीते साल राज्य सरकार की ओर से युवा बेरोजगारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 3531 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. जिसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 3071, जबकि टीएसपी क्षेत्र के 460 पद निर्धारित किए गए थे. इस भर्ती को कराने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी गई. बोर्ड की ओर से जयपुर, अजमेर और कोटा में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 19 फरवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित कराई, लेकिन भर्ती परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही इस परीक्षा से जुड़े प्रश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.