राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते टूटी 450 साल की परंपरा, पहली बार नहीं होगा श्री जुगल दरबार मेला

लॉकडाउन के चलते जयपुर के बगरू में श्री जुगल दरबार मेला आयोजित नहीं हो पाएगा. ये तीन दिवसीय मेला भगवान श्रीराम के षष्ठी उत्सव के रूप में आयोजित किया जाता है. इसमें आसपास के भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

Shree Jugal Darbar Mela, बगरू में लॉकडाउन
लॉकडाउन के चलते नहीं होगा श्री जुगल दरबार मेला

By

Published : Apr 8, 2020, 12:06 PM IST

बगरू (जयपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सभाओं और समारोह, जिनमें अधिक संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं, प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे में 8 से 10 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री जुगल दरबार का तीन दिवसीय मेला पहली बार नहीं लग पाएगा.

पुरातन परंपरा के अनुसार जयपुर के बगरू में श्री जुगल दरबार का मेला आयोजित किया जाता है. चैत्र माह की पूर्णिमा से भगवान राम के षष्ठी उत्सव के रूप में इस मेले का आयोजन किया जाता है. लॉकडाउन की वजह से पहली बार इस श्रीजुगल जी का दरबार भक्तों के बिना सूना रहेगा.

लॉकडाउन के चलते नहीं होगा श्री जुगल दरबार मेला

450 सालों से चली आ रही परंपरा

बताया जाता है कि यहां भगवान राम के षष्ठी उत्सव के रूप में मनाए जाने की परंपरा 450 सालों से चली आ रही है. इस तीन दिवसीय मेले में आसपास के क्षेत्र के भारी संक्या में ग्रामीण पहुंचते हैं और जुगल दरबार के सामने अपना शीश झुकाते हैं. साथ ही श्री जुगल दरबार को जलेबी का भोग चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं. वहीं इस मेले में दूरदराज के क्षेत्रों से व्यापारी भी पहुंचते हैं.

पढ़ें-कोरोना की मार: जालोर का 'लाल' भीलवाड़ा में जरूरतमंद परिवारों का बना सहारा

इस बार लॉकडाउन के कारण बगरू कस्बा सूनसान पड़ा है. श्री जुगल दरबार मेला समिति के महामंत्री सतीश भारद्वाज ने बताया कि मेले को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार के आदेशों अनुसार मेले को स्थगित किया गया है. साथ ही किसी प्रकार की शोभायात्रा नहीं निकाली जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details