बस्सी (जयपुर). क्षेत्र के बासखो कस्बे की सरपंच सुमन शर्मा के नेतृत्व में कस्बे के सभी मार्ग पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बाद में सभी लोगों को मास्क वितरित किए. साथ ही सभी को कोविड 19 के बचाव के बारे में जागरूक भी किया गया.
उन्होंने कहा कि मुंह पर मास्क लगाकर रहे, बिना वजह बाहर नहीं निकले, दो गज दूरी से ही बात करें, बार-बार साबुन से हाथ धोए, इसी के साथ ही सभी लोगों को वेक्सीन के टीके के बारे में भी जागरूक किया. इस दौरान सरपंच सुमन शर्मा, पति राजेश महंत, उपसरपंच अशोक परेवा और कम्प्यूटर ऑपरेटर शंकर सैनी, जितेन्द्र शर्मा, वार्ड पंच बबलू पिंगोलिया, महेश सैनी, संजय सोनी, अवध सैन, मनीष बुसर, बाबूलाल धोधोल्या, योगेश कुमार गुप्ता, सीताराम पंचोली और अन्य लोग उपस्थित थे.