जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में तीन सीजन के बाद आईपीएल के मुकाबले होने जा रहे हैं. यहां खेले जाने वाले पांच मुकाबलों में से पहला बुधवार को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल आयोजन की तैयारियों पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने आपत्ति जताई है. एसएमएस स्टेडियम पहुंचे चांदना ने यहां स्वीकृति से ज्यादा निर्माण का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण को सीज करने की चेतावनी दी है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, आईपीएल और राजस्थान रॉयल्स की ओर से पूरे स्टेडियम को पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि से सजाते हुए ब्रांडिंग की गई है. इसे लेकर आरसीए और खेल विभाग के बीच बीते दिनों एमओयू भी साइन हुआ था. जिसके अनुसार एक निश्चित क्षेत्र में ही आईपीएल से जुड़ी हुई गतिविधियों को किया जाना था. लेकिन एमओयू के इतर स्वीकृत जगह से 20% ज्यादा स्थान पर निर्माण कार्य की शिकायत पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जताई है.