राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPL 2023: मैच से पहले खेल मंत्री अशोक चांदना की चेतावनी, स्टेडियम में MoU से ज्यादा अतिक्रमण को किया जाएगा सीज

कल यानी बुधवार को राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना आयोजकों को बड़ी चेतावनी दे (Sports Minister Ashok Chandna warns before IPL) दी है.

Sports Minister Ashok Chandna warns before IPL
Sports Minister Ashok Chandna warns before IPL

By

Published : Apr 18, 2023, 9:39 PM IST

खेल मंत्री अशोक चांदना

जयपुर. राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में तीन सीजन के बाद आईपीएल के मुकाबले होने जा रहे हैं. यहां खेले जाने वाले पांच मुकाबलों में से पहला बुधवार को खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल आयोजन की तैयारियों पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने आपत्ति जताई है. एसएमएस स्टेडियम पहुंचे चांदना ने यहां स्वीकृति से ज्यादा निर्माण का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण को सीज करने की चेतावनी दी है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, आईपीएल और राजस्थान रॉयल्स की ओर से पूरे स्टेडियम को पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स आदि से सजाते हुए ब्रांडिंग की गई है. इसे लेकर आरसीए और खेल विभाग के बीच बीते दिनों एमओयू भी साइन हुआ था. जिसके अनुसार एक निश्चित क्षेत्र में ही आईपीएल से जुड़ी हुई गतिविधियों को किया जाना था. लेकिन एमओयू के इतर स्वीकृत जगह से 20% ज्यादा स्थान पर निर्माण कार्य की शिकायत पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने नाराजगी जताई है.

इसे भी पढ़ें - IPL 2023: जयपुर में 19 अप्रैल को LSG और RR के बीच मुकाबला, मैच के लिए ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू

मुकाबले से ठीक एक दिन पहले मंगलवार शाम को चांदना विभागीय अधिकारियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो आरसीए और खेल विभाग के बीच एमओयू हुआ है, उसके बाहर की जगह पर राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल के अतिक्रमण की शिकायत मिली है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस तरह की यदि स्थिति बन रही है और ऐसी जगहों को चिह्नित किया जाए, जो एमओयू में शामिल नहीं है.

उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, चाहे उनको सीज ही करना पड़े. शिकायत ये भी है कि एसएमएस स्टेडियम में लगे सरकारी कर्मचारी अपने कार्यालय तक भी नहीं पहुंच पा रहे. इसकी भी जांच की जा रही है. देखा जा रहा है कि कहां तक और कितना अतिक्रमण हुआ है. इस संबंध में नोटिस भी भेजा जा रहा है, और खेल परिषद को भी सख्त निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details