राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल मंत्री अशोक चांदना ने की घोषणा, स्क्वैश खेल को राज्य खेलों में किया जाएगा शामिल - Squash game will be included in state game

प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि स्क्वैश खेल को आगामी राज्य खेलों के अंदर शामिल किया जाएगा. खेल मंत्री ने ये घोषणा सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्क्वैश एकेडमी पर आयोजित हो रही नॉर्दन स्लैम स्क्वैश प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के दौरान की.

स्क्वैश खेल को राज्य खेलों में किया जाएगा शामिल, squash game will be included in state sports
खेल मंत्री अशोक चांदना

By

Published : Feb 5, 2020, 2:11 AM IST

जयपुर. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम स्क्वैश एकेडमी पर आयोजित हो रही नॉर्दन स्लैम स्क्वैश चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि स्क्वैश खेल को भी आगामी राज्य खेलों के अंदर शामिल किया जाएगा.

स्क्वैश खेल को राज्य खेलों में किया जाएगा शामिल

खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के स्क्वैश एकेडमी पर आयोजित हो रही नॉर्दन स्लैम स्क्वैश प्रतियोगिता में देश भर से खिलाड़ी आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि एक बड़ा आयोजन जयपुर में आयोजित हुआ है ऐसे में खेलों और उनसे जुड़े खिलाड़ियों को आगे लाने का प्रयास विभाग की ओर से किया जा रहा है. इसी के तहत अब आगामी राज्य खेलों के आयोजन के दौरान स्क्वैश खेल को भी शामिल किया जाएगा.

पढ़ें- बीजेपी वाले विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर दें कि उन्हें नहीं चाहिए विधानसभा अलाउंस : खाचरियावास

इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने स्क्वैश एकेडमी पर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता में गोवा के यश और दिल्ली की अमीरा सिंह ने अंडर-19 पुरुष और महिला वर्ग में खिताब अपने नाम किया.

वहीं, अंडर-17 पुरुष मुकाबले में मुंबई के अरमान ने खिताब जीता तो इसी वर्ग में मुंबई की ऐश्वर्या ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया. अंडर-15 पुरुष वर्ग में दिल्ली के शौर्य और महिला वर्ग में ही मुंबई की काव्या बंसल ने खिताब जीता. इसी तरह अंडर-11 में पुरुष वर्ग में अगस्त बंसल और महिला वर्ग में अलीना शाह ने खिताब अपने नाम किया. वहीं, कार्यक्रम के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना भी स्क्वैश एरिना में उतरे और इस खेल में भी अपने हाथ आजमाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details