राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी नए सिरे से होगी लागू: अशोक चांदना - Out of term job policy

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए नई घोषणा की है. जिसमें पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी को नए सिरे से लागू किया जाएगा. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि प्रदेश में 2 महीने के अंदर आउट ऑफ टर्म नौकरी देने की पॉलिसी लागू कर दी जाएगी.

खेल मंत्री अशोक चांदना, आउट ऑफ टर्म पॉलिसी,  Sports Minister Ashok Chandna, Out of Term Policy
आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी नए सिरे से होगी लागू

By

Published : Nov 27, 2019, 5:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बना है जहां स्कूल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय पदक लेने पर भी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए नई घोषणा भी की है.

आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी नए सिरे से होगी लागू

जिसके अनुसार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी को नए सिरे से लागू किया जाएगा. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे इंटरेस्ट का विभाग मुझे मिला और मुख्यमंत्री ने यह विभाग मुझे यह कहते हुए दिया था कि आने वाले समय में खिलाड़ियों को यह टाइम याद रहना चाहिए.

ऐसे में वह भी अब मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर नए-नए प्रावधान खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में किए जा रहे हैं. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि प्रदेश में 2 महीने के अंदर आउट ऑफ टर्म नौकरी देने की पॉलिसी लागू कर दी जाएगी.

पढ़ें- अजमेर: ख्वाजा मॉडल स्कूल की छात्रा ने लाइसेंस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पास इतने खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं. लेकिन आज तक उनमें से एक की भी नौकरी नहीं लगी है. क्योंकि जो पॉलिसी वर्तमान में बनी हुई है, वह बहुत जटिल है.

जिसे आसान करके जल्द ही प्रदेश में आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी लागू की जाएगी. साथ ही खेल मंत्री चांदना ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में खेल विद्यालय खोले जाएंगे, जहां केवल स्पोर्ट्समैन ही तैयार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details