जयपुर.राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य बना है जहां स्कूल स्तर पर अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय पदक लेने पर भी नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए नई घोषणा भी की है.
जिसके अनुसार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्म नौकरी की पॉलिसी को नए सिरे से लागू किया जाएगा. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे इंटरेस्ट का विभाग मुझे मिला और मुख्यमंत्री ने यह विभाग मुझे यह कहते हुए दिया था कि आने वाले समय में खिलाड़ियों को यह टाइम याद रहना चाहिए.
ऐसे में वह भी अब मुख्यमंत्री की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं. इसी को लेकर नए-नए प्रावधान खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रदेश में किए जा रहे हैं. खेल मंत्री चांदना ने कहा कि प्रदेश में 2 महीने के अंदर आउट ऑफ टर्म नौकरी देने की पॉलिसी लागू कर दी जाएगी.