शाहपुरा (जयपुर).शाहपुरा स्थित बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत महाविद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया.
कबड्डी प्रतियोगिता में राजबाला और अंजली की टीम ए प्रथम स्थान पर रही. इसी प्रकार छात्रा दिव्या की टीम डी दूसरे स्थान पर रही और छात्रा मनीषा की टीम सी तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान शारीरिक शिक्षक डॉ. अमिता अधिकारी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. इसलिए हमें नियमित रूप से खेल खेलते रहना चाहिए. डॉ. पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है, इसलिए समय-समय पर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए.