राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

जयपुर के जमवारामगढ़ बांध पर कभी पानी की चादर चलती हुई देखने को मिलती थी और बांध में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ करता था. लेकिन अब ना तो बांध में पानी है और ना ही एशियाई खेल होने की कोई उम्मीद.

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

By

Published : Jul 28, 2019, 6:53 AM IST

जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ बांध में कभी एशियाई खेलों का आयोजन हुआ करता था जिसके लिए बांध पर खेल प्राधिकरण कार्यालय भी बनाया गया था. लेकिन बांध सूखने के बाद खेल कार्यालय भी जर्जर हालात में है. साल 1981 में मूसलाधार बारिश होने से जमवारामगढ़ बांध में पानी की लहर दौड़ गई थी जिसके बाद 1982 में एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था.

जमवारामगढ़ बांध सूखने के बाद खेल प्राधिकरण कार्यालय हुआ बदहाल

जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती थी. जमवारामगढ़ बांध में उन दिनों करीब 5 फीट ऊपर से पानी की चादर चलती थी. जिसे देखने के लिए दिन भर लोगों का हुजूम लगा रहता था.
लेकिन अब बांध में देखने के लिए न तो पानी बचा है और एशियाई खेलों के लिए बनाया गया खेल प्राधिकरण कार्यालय भी जर्जर हालात में है.

सुविधाओं के आभाव में खेल कार्यालय के हालात इस कदर हो गए हैं कि कभी भी यह बिल्डिंग जमींदोज हो सकती है. दो दिन से जयपुर में हो रही अच्छी बारिश को देखकर लोगों को उम्मीद हो रही है कि शायद फिर से जमवारामगढ़ बांध में पहले की तरह पानी हो और एक बार फिर यहां एशियाई खेलो का आयोजन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details