जयपुर.देशभर के अलग अलग रेलवे ट्रैक्स पर दौड़ रही वंदे भारत ट्रेनों से दिल्ली-जयपुर रूट पर शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस कुछ अलग होगी. ऐसा खुद रेलमंत्री ने कहा है. जयपुर में प्रेस से मुखातिब मंत्री ने बताया कि इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के इंजीनियरों को ट्रेनिंग भी खास तरीके से दी गई है. दावा किया है कि आने वाले समय में राजस्थान में ट्रेन यातायात पूरी तरह से बदल जाएगा और देश में सबसे ज्यादा डेवलपमेंट रेलवे के क्षेत्र में केवल राजस्थान में हो रहा है.
दिल्ली जयपुर रेल मार्ग पर डबल डेकर ट्रेन चलती है. इसलिए इस रेल मार्ग पर विद्युत के तार ऊंचाई पर हैं. ऐसे में रेलवे ने दिल्ली जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को विशेष डिजाइन से तैयार किया है. यह ट्रेन अन्य 10 रूटों पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से बिल्कुल अलग होगी. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ने भी इसकी तस्दीक की. उन्होंने बताया कि विशेष तरह से तैयार ट्रेन के डिब्बे 24 मार्च तक जयपुर पहुंच जाएंगे. मेंटेनेंस कार्य के लिए मेंटेनेंस शेड भी तैयार हो चुका है. मार्च माह के अंत या अप्रैल माह के शुरुआत में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ती नजर आएगी.
चेन्नई में रेल स्टाफ को ट्रेनिंग
उन्होंने कहा कि चेन्नई में उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. आने वाले कुछ सालों में राजस्थान में ट्रेनों का ग्राफ पूरी तरह से बदल जाएगा. सिंगल रेल मार्गों के दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके अलावा राजस्थान के 82 स्टेशनों को मॉडर्न बनाने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने हीं राजस्थान के लिए 9000 करोड़ का बजट मंजूर किया है.
पढ़ें-चलती ट्रेन में TTE का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट, पेशाब कांड के बाद रेलवे ने लिया फैसला
मंत्री के दावे बड़े बड़े
रेल मंत्री की मानें तो जिस तरह से उनका मंत्रालय काम कर रहा है उससे आने वाले कुछ सालों में राजस्थान में रेलवे की शक्ल बदलने की पूरी उम्मीद है. आस बंधाई की युवाओं को रोजगार मिलेगा और लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. बोले- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के लिए एक वरदान है. जिन रुट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे के अधिकारी उन रुट्स का खास तौर पर चयन करते हैं. मंत्री ने दम भरा कि आगे भी जिन रूटों पर ट्रेन चलाई जाएगी उसका सर्वे का काम पूरा हो चुका है. वर्ल्ड क्लास स्टेशन के जरिए लोगों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिले इसकी कोशिश की जा रही है.