राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल और सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन - hydrabad jaipur hydrabad

रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है. यात्रियों के बढ़ते भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से हैदराबाद- जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएगा. हैदराबाद जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का 1 मार्च से 28 जून तक संचालन किया जाएगा.

स्पेशल रेल सेवा

By

Published : Feb 28, 2019, 11:43 PM IST

जयपुर.रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ता जा रहा है.यात्रियों के बढ़ते भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से हैदराबाद- जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जाएग.हैदराबाद जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का 1 मार्च से 28 जून तक संचालन किया जाएगा.साथ ही रेलवे प्रशासन सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा का भी संचालन करेगा.

बता दें किरेलवे प्रशासन की ओर से गुरु जंभेश्वर मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04782 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 5 मार्च को सिरसा से 8:45 बजे रवाना होकर 18:30 बजे नोखा पहुंचेग.। वही गाड़ी संख्या 04781 नोखा- सिरसा मेला स्पेशल नोखा से 7 मार्च को 9:45 बजे रवाना होकर 19:10 बजे सिरसा पहुंचेगी.इसे रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे.सिरसा लोखा सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा के संचालन से जंभेश्वर मेले में जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

स्पेशल रेल सेवा
हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा से हैदराबाद और जयपुर के यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी .गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा हैदराबाद से हर शुक्रवार को 16:20 बजे हैदराबाद से रवाना होकर 6:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02732 जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 3 मार्च से 30 जून तक जयपुर से हर रविवार को 15:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 2:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.इसे ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 पावरकार डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details