राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजधानी के जोबनेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

राजधानी के जोबनेर थाना इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने एक धर्मशाला में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है.

jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 5, 2019, 1:07 AM IST

जयपुर.राजधानी के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम ने सोमवार को जोबनेर थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बंधे के बालाजी मंदिर के पास रैबारी धर्मशाला के दो कमरो में पुलिस ने छापा मारते हुए कमरों में रखी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है.

स्पेशल टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा

दूदू एडीशनल एसपी लक्ष्मण दत्त स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि थाना जोबनेर के बंधे के बालाजी के पास किसी ने विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से एकत्रित कर रखी है. इस पर स्पेशल टीम ने फुलेरा थाना एसएचओ और जोबनेर थाना पुलिस के सहयोग से छापा मारा.

पढ़ेंः एसडीआरएफ ने लाइव डेमो के जरिए स्कूली बच्चों को सिखाए आपात स्थिति से निपटने के गुर

पुलिस ने रेबारी समाज की धर्मशाला के दो छोटे कमरों से भारी मात्रा अवैध रूप से रखी विस्फोटक सामग्री जब्त किया है. जिसमें करीब 150 जिलेटिन छड़े, 50 डेटोनेटर, तीन पैकेट अमोनियम नाइट्रेट, दो पैकेट डेंजर एक्सप्लोजिव, 20 मीटर डेटोनेटर वायर, फ्यूज वायर, सेफ्टी वायर, पावर क्रिएट करने सहित कई अन्य विस्फोटक उपकरण और सामग्री बरामद हुई है.
बता दें कि यह सामग्री माइन्स में विस्फोट करने के काम में ली जाती है.

पुलिस ने बताया कि अगर यह पदार्थ किसी गलत हाथों में पड़ जाते तो कोई भी बड़े विस्फोट की घटना को अंजाम दे सकता था. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से आया और आरोपी कौन हैं, पुलिस इसकी जांच- पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details