राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूं में मिलावट के खिलाफ जंग, 150 किलो नकली मावा बरामद - चौमूं न्यूज

जयपुर के चौमूं क्षेत्र के मोरिजा गांव के में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाउडर से बना दूध और नकली मावा जब्त किया गया. इस कार्रवाई को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है. जिसमें के मालिक और तीन-चार अन्य मजदूरों को भी पकड़ा है.

action against milk product adulteration, चौमूं में मिलावट के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Nov 17, 2019, 3:08 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं इलाके में चल रहे नकली मावा के निर्माण और इसके व्यापार पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की है. इलाके के मोरिजा गांव में नकली मावा और दूध बनाने के कारखाने पर छापा मारा गया है. इस कार्रवाई के दौरान करीबन डेढ़ क्विंटल मिलावटी मावा और करीब 5 क्विंटल मिलावटी दूध पकड़ा है. जिसे बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था. वहीं इस कार्रवाई को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है.

चौमूं में नकली मावा बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली मावा बनाने वाले कारखाने के मालिक और तीन-चार अन्य मजदूरों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अन्य मावा व्यवसायी कारखना बन्द कर मौके से फरार हो गए. कार्रवाई के बाद स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लिए हैं.

ये पढ़ेंः जयपुर जिले में 53 नई ग्राम पंचायतें बनी, पंचायत समिति भी बढ़कर हुई 21

बता दें कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई की मॉनिटरिंग एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव कर रहे है. एसपी की स्पेशल टीम ने पहले इस पूरे इलाके में नकली दूध बनाने वाले लोगों का को चिन्हित किया. जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं कार्रवाई के बाद स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details