चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं इलाके में चल रहे नकली मावा के निर्माण और इसके व्यापार पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की है. इलाके के मोरिजा गांव में नकली मावा और दूध बनाने के कारखाने पर छापा मारा गया है. इस कार्रवाई के दौरान करीबन डेढ़ क्विंटल मिलावटी मावा और करीब 5 क्विंटल मिलावटी दूध पकड़ा है. जिसे बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था. वहीं इस कार्रवाई को जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा की स्पेशल टीम ने अंजाम दिया है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकली मावा बनाने वाले कारखाने के मालिक और तीन-चार अन्य मजदूरों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अन्य मावा व्यवसायी कारखना बन्द कर मौके से फरार हो गए. कार्रवाई के बाद स्वास्थ विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. जहां विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लिए हैं.