जयपुर. सरकार ने 'अनलॉक 3' की गाइडलाइन के साथ 5 अगस्त से तमाम जिम और योगा सेंटर खोलने की अनुमति दे दिए हैं. जिसके बाद राजधानी जयपुर के तमाम जिम और योगा सेंटर खुल गए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच इन सेंटरों के सामने लोगों को फिट रहने के साथ संक्रमण मुक्त रखने की जिम्मेदारी है.
राजधानी में जिम और योगा सेंटर खुलने के साथ ही संचालक कोरोना की गाइडलाइन की भी पालना कर रहे हैं. जिम में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है, जो मास्क लगाकर आ रहे हैं और साथ ही जिनका बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल है. इसके साथ ही जिम में बैच के हिसाब से ही लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है. एक बैच में 8 से 10 लोगों को ही रखा जा रहा है.
हर बैच में जिम हो रहा सैनिटाइज...
मानसरोवर के पत्रकार कॉलोनी स्थित एक जिम संचालक रोहित उत्तवानी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि 'अनलॉक 3' की गाइडलाइन के अनुसार बुधवार से जिम फिर से फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही सरकार की गाइडलाइन की भी पूरी सख्ती के साथ पालना की जा रही है. जिसके तहत पूरी जिम को सैनिटाइज किया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग की भी पूरी पालना की जा रही है.
1 बैच का समय पूरा होने के बाद पूरे जिम को सैनिटाइज किया जा रहा है. एक-एक मशीन को सैनिटाइज करने के बाद ही दूसरे बैच के लोगों को पूरी प्रक्रिया के अनुसार ही जिम में प्रवेश दिया जा रहा है.
टेंपरेचर मापने के बाद दिया जा रहा जिम में प्रवेश...
अब जिम में प्रवेश करने का तरीका पहले की तुलना में काफी बदल गया है. जहां पहले जिम गियर के साथ लोग एक्सरसाइज करने के लिए जिम में प्रवेश करते थे तो वहीं अब उन्हें मास्क या फेस शील्ड लगाना अनिवार्य हो गया है.
जिम में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनर से लोगों का बॉडी टेंपरेचर लिया जा रहा है और बॉडी टेंपरेचर नॉर्मल होने पर ही लोगों को जिम के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. जिम में प्रवेश करने से पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. जिसके बाद ही ट्रेनर एक्सरसाइज करवा रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की जा रही पूरी पालना...