राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉक्टर्स डे : SMS में बीमारी से जीतने वाले मरीजों को समर्पित किया एक दिन, बंधाया हौंसला और कहा - हार नहीं माने - जयपुर एसएमएस अस्पताल

डॉक्टर्स डे को सोमवार को जयपुर में कुछ अनूठे अंदाज में मनाया गया. यहां एसएमएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम ने इस दिन को मरीजों को समर्पित करते हुए कहा कि आज उन्होंने इस खास मौके पर उन मरीजों को यहां बुलाया, जिन्होंने पूर्व में यहां बीमारी को डॉक्टर्स की टीम के मार्गदर्शन में बीमारी को हराया. वे आज यहां पहुंचे और भर्ती मरीजों को उन्होंने हौंसला बंधाया.

जयपुर में डॉक्टर्स डे पर हुआ स्पेशल कार्यक्रम

By

Published : Jul 1, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर. डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों ने अपने अनुभव यहां भर्ती मरीजों से साझा किए. यह कार्यक्रम अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. अलवर निवासी अकबर का कहना है कि जब उसे ब्रेन ट्यूमर हुआ तो उसने जीने की आस छोड़ दी थी.

जयपुर में डॉक्टर्स डे पर हुआ स्पेशल कार्यक्रम

इलाज के लिए वह कई जगह घूमा, लेकिन आखिरकार जब वह सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचा तो उसे जीने की एक उम्मीद की किरण दिखाई थी और यह किरण दिखाई एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुरोहित ने. कुछ ऐसी ही कहानी है अस्पताल से ठीक हो कर गए अशोक कुमार की. उनका कहना था कि जब उन्हें बीमारी का पता चला तो काफी हताश हो गए थे.

क्योंकि, घर का खर्च चलाने वाले वह घर में इकलौते इंसान थे, लेकिन एसएमएस हॉस्पिटल ने उन्हें नई जिंदगी दी है. डॉक्टर्स डे पर सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में बीमारी से जंग जीतने वाले मरीजों को बुलाया गया. ताकि वे अस्पताल में भर्ती मरीजों को हौंसला बंधा सकें.

नॉलेज : डॉ. बीसी राय की याद में मनाते हैं डॉक्टर्स डे

दरअसल, डॉक्टर्स डे बंगाल के दूसरे सीएम डॉक्टर बीसी राय की याद में मनाया जाता है. डॉक्टर रॉय को चिकित्सा और राजनीतिक क्षेत्र में बेहतर काम करने के कारण भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details