जयपुर. डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों ने अपने अनुभव यहां भर्ती मरीजों से साझा किए. यह कार्यक्रम अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित किया गया था. अलवर निवासी अकबर का कहना है कि जब उसे ब्रेन ट्यूमर हुआ तो उसने जीने की आस छोड़ दी थी.
इलाज के लिए वह कई जगह घूमा, लेकिन आखिरकार जब वह सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचा तो उसे जीने की एक उम्मीद की किरण दिखाई थी और यह किरण दिखाई एसएमएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुरोहित ने. कुछ ऐसी ही कहानी है अस्पताल से ठीक हो कर गए अशोक कुमार की. उनका कहना था कि जब उन्हें बीमारी का पता चला तो काफी हताश हो गए थे.