राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस हॉस्पिटल में दिव्यांगों और वरिष्ठ लोगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं - जयपुर

प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में अब दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा मिलेगी. दरअसल इनके लिए अस्पताल के धनवंतरी ओपीडी में एक सहायता केंद्र खोला गया है. जहां पर्ची कटने से लेकर दवाइयां एक ही स्थान पर मिलेगी. वहीं दूसरी ओर कैंसर पीड़ित मरीजों को भी एसएमएस में एक ही छत के नीचे इलाज मिल सकेगा.

दिव्यांगों और वरिष्ठ लोगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

By

Published : Jul 16, 2019, 1:36 PM IST

जयपुर.सवाई मानसिंह अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए धनवंतरी ओपीडी ब्लॉक में सहायता केंद्र खोला गया है. जिसका फायदा यह होगा कि अब इन मरीजों को पर्ची कटवाने और जांच के लिए इधर-उधर नहीं घूमना पड़ेगा, बल्कि एक ही स्थान पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा.

दिव्यांगों और वरिष्ठ लोगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को इस सहायता केंद्र की शुरुआत की गई. वहीं दूसरी ओर धनवंतरी ओपीडी में मेडिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी की भी शुरुआत हुई. जिसका सबसे बड़ा फायदा है कैंसर पीड़ित मरीजों को मिलेगा. इसके तहत कैंसर पीड़ित मरीजों को एक ही छत के नीचे ओपीडी की सुविधाएं मिल सकेगी.

इसके अलावा कैंसर की दवाइयां भी इसी ओपीडी में उपलब्ध होगी. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जो वादे किए थे. उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है इसके तहत ही जो मरीज अस्पताल में एडमिट है. उनकी जांच और जांच रिपोर्ट उसके बेड पर ही मिल सकेगी ताकि मरीज का जल्द से जल्द इलाज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details