राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली कर्मियों के लिए राहत भरी खबर, कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेंगे विशेष कैंप - जयपुर में कोरोना मौत आंकड़े

जयपुर में बिजली कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप लगाए जाने की मांग पर अब स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आगामी 6 मई को विद्युत भवन में वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा.

jaipur latest news, rajasthan latest news
बिजली कर्मियों के लिए राहत भरी खबर

By

Published : May 4, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के बीच बिजली कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप लगाए जाने की मांग पर अब स्वास्थ्य विभाग ने काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आगामी 6 मई को विद्युत भवन में वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैम्प लगाया जाएगा.

इस संबंध में डिस्कॉम सीएमडी और मेडिकल विभाग अधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक भी हुई. जिसमें बिजली कर्मियों को इस संकट की घड़ी में फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए कोरोना वैक्सीन लगाए जाने की मांग उठी और सहमति बनी.

पढ़ें:लग सकता है लॉकडाउन : कोरोना के हालात बेकाबू, बुधवार शाम 5 बजे बजे मंत्रिमंडल-मंत्री परिषद की बैठक, सीएम ले सकते हैं कड़ा फैसला

इसके पहले भी डिस्कॉम की ओर से संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर विशेष कैंप लगाए जाने का आग्रह किया गया था. लेकिन वैक्सीन की कमी की बात कह कर सीएमएचओ आनाकानी करते नजर आए.

हालांकि अब डिस्कॉम के साथ ही बिजली कर्मचारी संगठनों का दबाव भी सरकार पर पड़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने विशेष कैंप लगाने की पहल भी कर दी. साथ ही जिला स्तर पर डिस्कॉम उपखंड कार्यालय में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू किए जाने की भी उम्मीद है.

जयपुर: कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में 8 लोगों की मौत

कोटपूतली राजकीय बीडीएम अस्पताल में मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कोरोना संक्रमित मरीज थे और 5 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details