राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मतदान केंद्रों पर दिव्यागों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था, एक लाख से ज्यादा वालंटियर लगाए - volunteer

लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों और आम मतदाताओं की सहायता के लिए एक लाख से ज्यादा वालंटियर लगाए जाएंगे. मतदान केंद्र पर लगने वाले वालंटियर की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं होगी.

दिव्यागों के लिए विशेष व्यवस्था

By

Published : Apr 11, 2019, 12:33 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की शिकायत के बाद वॉलेंटियर को लेकर भारत निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों और आम मतदाताओं की सहायता के लिए एक लाख से ज्यादा वालंटियर लगाए जाएंगे. अबकी बार मतदान केंद्र पर लगने वाले वालंटियर की उम्र 18 साल से ज्यादा नहीं होगी.भारत निर्वाचन आयोग की सुगम निर्वाचन थीम के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो दो वॉलंटियर लगाए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के निर्देश के बाद , लोकसभा चुनाव में इस बार किसी भी मतदान केंद्र पर वोटर को वोलंटियर के रूप में नहीं लगाई जाएंगी. प्रदेश में 51965 मतदान केंद्र हैं. जहां करीब 1 लाख 4 हजार वॉलंटियर लगाए जाएंगे.

दिव्यागों के लिए विशेष व्यवस्था, एक लाख से ज्यादा वालंटियर लगाए

प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो दो वॉलंटियर होंगे. यह वॉलंटियर दिव्यांग और विशेष योग्यजन को वोटिंग में सहायता करेंगे. हाल ही में कांग्रेस पार्टी की ओर से वॉलंटियर के रूप में लगने पर सवाल खड़े किये थे , कोंग्रेस ने आरोप लगाया था कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को वॉलंटियर के रूप में लगाया जा रहा है , कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से टिप्पणी मांगी थी. प्रदेश से मिली रिपोर्ट के बाद निर्वाचन विभाग ने कांग्रेस की शिकायत को खारिज कर दिया था. लेकिन निर्वाचन विभाग ने इसके बाद प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे की पोलिंग बूथ पर लगने वाले वॉलंटियर की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details