जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनावी रंग चढ़ा हुआ है. 8 बजने के साथ ही मतदान प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मतदाता को मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर कॉलेज प्रशासन की तरफ से अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई है.
वोटर्स के लिए खास व्यवस्था कॉलेज प्रशासन ने इस बार कैंपस से मतदान बूथ तक मतदाता को ले जाने के लिए 10 ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है. जिसके जरिए न केवल मतदाता को मतदान केंद्र पर पहुंचने में आसानी होगी. साथ ही उनका समय भी बचेगा.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर 2 ट्रकों में लगी आग
कॉलेज मतदान करने आए स्टूडेंट्स ने इस व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके वाहन मुख्य द्वार पर खड़े करा लिए गए . वहीं मुख्यद्वार से मतदान केंद्र की दूरी 3 किलोमीटर से अधिक है. ऐसे में ई-रिक्शा की व्यवस्था से न केवल मतदान केंद्र पहुंचने में आसानी होगी बल्कि समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा की वजह से उस समय पर मतदान करके अपनी कॉलेज की क्लास भी अटेंड कर सकते हैं. दरअसल, कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है. ऐसे में मतदान करने आ रहे मतदाता के लिए ई-रिक्शा काफी कारगर साबित हो रहा है.