जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में स्पीकर सीपी जोशी की सख्ती चर्चा में है. संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और फिर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब देने से रोकने के मामले में चर्चा में आए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब देने से रोक दिया.
विधानसभा अध्यक्ष की सख्ती चर्चा में, अब पायलट को सदन में जवाब देने से रोका - सचिन पायलट
राजस्थान विधानसभा सत्र में एक बार फिर स्पीकर सीपी जोशी चर्चा में हैं. इस बार सदन के भीतर नियमों का हवाला देकर स्पीकर सीपी जोशी ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को जवाब देने से रोक दिया.
उपमुख्यमंत्री को जवाब देने से रोका
सवाल सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ा था, जिसका जवाब सचिन पायलट प्रश्नकाल में ही लगे पंचायती राज विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देने के बाद देना चाहते थे. लेकिन कई बार विनती करने के बाद भी स्पीकर ने सचिन पायलट को बोलने की अनुमति नहीं दी. ऐसे में सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों में भी ये चर्चा का विषय बन गया.