जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों को 18 विभिन्न तरह के टास्क पर काम करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में संगठित अपराध और बढ़ते माफियाओं पर लगाम कसने के लिए सीएम गहलोत से मिले निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आला अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रदेश के 16 काबिल आईपीएस अधिकारियों को यह टास्क सौंपे हैं. प्रदेश के जिन 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न टास्क सौंपे गए हैं उनमें से एक ऑफिसर जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा भी हैं.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस मुख्यालय से उन्हें दो टास्क दिए गए हैं. पहला टास्क मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों से संबंधित अपराध को लेकर है तो वहीं दूसरा टास्क स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर होने वाली अवैध व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर.
एसपी शंकर दत्त शर्मा से सीधी बात एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि जिस तरह से जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा लगातार स्टेट और नेशनल हाईवे पर संचालित होने वाली विभिन्न अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश किया जा रहा है उसे देखते हुए उन्हें इन अवैध व्यवसायिक गतिविधियों को किस प्रकार से बंद किया जा सकता है इसे लेकर एक ड्राफ्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को सौंपना है.
पढ़ें-नॉन टीएसपी के पदों पर टीएसपी अभ्यार्थियों को क्यों दी नियुक्तिः हाईकोर्ट
इसके साथ ही जिस प्रकार से मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के खिलाफ जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से पिछले कुछ महीनों से कार्रवाई की जा रही है उसे लेकर भी नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों के व्यवसाय में लिप्त बदमाशों पर नकेल कसने के लिए किस तरह से कारवाई की जाए उसे लेकर एक ड्राफ्ट बनाकर पुलिस मुख्यालय को सौंपना है. पुलिस मुख्यालय ड्राफ्ट पर आगे कार्य करते हुए नई रणनीति के तहत कार्य योजना तैयार करेगा.