जयपुर.प्रदेश में जिस तरह से डोडा पोस्त को निकालने के लिए बेगूं के एसएचओ को बेगूं के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने एसीबी में शिकायत करके ट्रैप करवाया है. उसके बाद से सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या राजस्थान में खाकी के साथ मिलकर स्मगलर लगातार इस तरीके से नशे का व्यापार कर रहे हैं.
विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए यह आरोप लगाया है कि उस इलाके में डोडा चूरा के निस्तारण नहीं करके उसे स्मगलर्स के जरिये मिलीभगत करके पंजाब में भेजा जाता है. इसमें केवल एक पुलिस अधिकारी नहीं बल्कि ऊपर तक के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं. बिधूड़ी ने कहा कि मुझे भी इस नेक्सेस में शामिल करने का प्रयास किया गया. लेकिन, मैं इस नेक्सस को पूरी तरीके से खत्म करना चाहता था, इसलिए एसीबी में शिकायत दी. साथ ही बिधूड़ी ने कहना है कि यह काम मिलीभगत से ही हो रहा है.