जयपुर.साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नानी इन दिनों अपनी नई फिल्म दसरा के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ये फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होनी है. इसलिए नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को जोड़ने के लिए शनिवार को नानी जयपुर पहुंचे. यहां हवामहल पर वो फैंस से रूबरू हुए हुए और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के भारत में टैलेंट के आगे नाम या राज्य नहीं देखा.
आज सभी सिनेमा एक दूसरे के साथ मिल चुके हैं, ये एकता का खूबसूरत प्रतीक है. ऐसे में आज हम सब मिल कर सिनेमा का उत्सव मना रहे हैं. ये कहना है मक्खी और जर्सी जैसी पॉपुलर फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके तेलुगु एक्टर नानी का. 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली अपनी फिल्म दसरा के प्रमोशन के लिए जयपुर आए नानी ने यहां फिल्म का ट्रेलर एन्जॉय किया और फिल्म का पहला गाना भी लॉन्च किया. इस दौरान नानी जयपुर के प्रसिद्ध हवामहल भी गए और अपने फैन्स से मिले.
पढ़ें:Kangana Ranaut in Udaipur: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत पहुंची उदयपुर, कल मनाएंगी जन्मदिन
नानी ने ओटीटी के बढ़ते क्रेज को लेकर कहा कि आज ऑडियंस को सिर्फ टैलेंट दिखता है नाम नहीं. फिर वो किसी भी भाषा में हो या फिर किसी भी राज्य से आता हो. अगर आप में टैलेंट है, तो आपको बहुत पसंद किया जाएगा. वहीं 30 मार्च को अजय देवगन और खुद की फ़िल्म के आमने-सामने आने पर नानी ने कहा कि वो 30 मार्च को दूसरे नंबर पर रहना चाहते हैं. वो खुद पहले अजय देवगन की मूवी देखने जाएंगे, बस यहीं चाहते हैं कि दोनों फिल्मों को एक सा प्यार मिले.
पढ़ें:फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति की फरहान अख्तर ने की सराहना, 'जी ले जरा' की शूटिंग में दिखाई दिलचस्पी
वहीं पुष्पा और केजीएफ से फिल्म की तुलना पर नानी ने कहा कि फिल्म में एक ऐसा किरदार है जिसके कपड़े किसी दूसरे फिल्म के किरदार से मिलते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्म भी एक जैसी हो. दर्शक थियेटर में फिल्म देखेंगे तब इस तरह की तुलना बंद कर देंगे. आपको बता दें कि साउथ स्टार नानी की फिल्म दसरा और बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है. ऐसे में जहां साउथ और बॉलीवुड के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा. वहीं दोनों ही फिल्म के ट्रेलर पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसे में इन दोनों फिल्मों को फैंस का कैसा रेस्पॉन्स मिलता है, ये देखना रोचक होगा.