चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक दूर हाइवे से एक नाली में जा गिरा. वहीं कार भी डिवाडर से हाइवे से उतर गई.
टोल कर्मियों की मानें तो बाइक सवार सुरेंद्र रैगर की इस घटना में मौत हो गई, जोकि ग्राम कोहल्या कोटखावदा इलाके का रहने वाला बताया गया. उसके पिता के साथ वो दवा लेकर गांव की तरफ बाइक से लौट रहा था. इस दौरान अचानक टोंक की तरफ से जयपुर की ओर से तेज गति में दौड़ती कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाइक सवार बेटे ने अस्पताल जाते जाते दम मौत दिया. पिता भी हादसे में घायल बताए जा रहे हैं.