जयपुर. प्रदेश के कोटा झालावाड़ और बूंदी जिले बाढ़ की चपेट में है जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. वहीं अब बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इस मौके पर कहा कि इस बार प्रदेश में मानसून मेहरबान रहा है और कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है लेकिन चिकित्सा विभाग इसे लेकर अलर्ट है.