राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के बाढ़ वाले इलाकों में चिकित्सा विभाग अलर्ट

प्रदेश के कोटा झालावाड़ और बूंदी जिले बाढ़ की चपेट में है जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. वहीं अब बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है.

चिकित्सा विभाग अलर्ट, health department alert

By

Published : Sep 16, 2019, 8:31 PM IST

जयपुर. प्रदेश के कोटा झालावाड़ और बूंदी जिले बाढ़ की चपेट में है जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन क्षेत्रों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. वहीं अब बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है.

बाढ़ को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इस मौके पर कहा कि इस बार प्रदेश में मानसून मेहरबान रहा है और कुछ हिस्से बाढ़ की चपेट में है. ऐसे में मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है लेकिन चिकित्सा विभाग इसे लेकर अलर्ट है.

पढ़ेंः घबराने की जरूरत नहीं, यह असम-बिहार जैसी बाढ़ नहीं : गहलोत

मंत्री ने कहा कि पानी उतरते ही प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम दौरा करेंगी और हालात का जायजा लेगी. जिससे किसी भी बीमारी से समय रहते निपटा जा सके. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि वे लगातार मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा भी कर रहे हैं. जिससे बाढ़ के बाद मौसमी बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details