जयपुर. जिले में 15 अगस्त के मौके पर लालवास स्थित सीआरपीएफ 83 बटालियन में स्वतंत्रता दिवस को सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने उत्साह के साथ मनाया. डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार ने सीआरपीएफ कैंपस में ध्वजारोहण किया और सभी अधिकारियों और जवानों ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी देकर राष्ट्रगान गाया. राष्ट्रगान के बाद सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत को याद किया.
डिप्टी कमांडेंट ने सभी जवानों और अधिकारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही बटालियन के अधिकारियों और जवानों को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़े: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत
कार्यक्रम के बाद अजय कुमार ने बताया कि देश में आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं से निपटना आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम सबको मिलकर देश के हित के लिए काम करते रहने की आवश्यकता है. जिससे देश उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा. देश की आंतरिक सुरक्षा सीआरपीएफ की अहम जिम्मेदारी है, जिसे सीआरपीएफ बखूबी निभाती आ रही है. देश में एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रखने के लिए सीआरपीएफ हमेशा अपनी भूमिका निभाती रहेगी. स्वतंत्रता दिवस देश के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन है, ऐसे में सीआरपीएफ हमेशा ही देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती हैऔर जब जब जरुरत पड़ेगी सेना देश के नाम हमेशा ही खड़ी रहेगी.